The T20 World Cup will start soon after the end of the second phase of IPL 14. India's team had already been announced for this tournament, about which everyone had a different reaction. Let us tell you that according to the rules of ICC, the team participating in the World Cup can still make changes in their team till October 10. Now there are reports that India may also be seen making major changes in the team before October 10. Looking at the current IPL in the Indian team, 3 major changes can be seen.
आईपीएल 14 के दूसरे चरण के समाप्त होने के तुरंत बाद ही टी20 विश्व कप आगाज़ हो जायेगा। इस टूर्नामेंट के ले लिए पहले ही भारत की टीम घोषित कर दी गई थी जिसे ले कर सभी की अलग-अलग प्रतिक्रिया थी। आपको बता ICC के नियम अनुसार विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीम अभी भी 10 ऑक्टोबर तक अपनी टीम में परिवर्तन कर सकती है। अब ऐसी खबरें आ रही है की भारत भी 10 ऑक्टोबर से पहले टीम में बड़े बदलाव करता दिखाई दे सकता है। भारतीय टीम में मौजूदा आईपीएल को देखते हुए 3 बड़े बदलाव देखें जा सकते है।
#T20WorldCup2021 #IndianWorldCupSquad #RoadtoWorldCup