A shameful incident has come to light in Thane district adjoining Mumbai. Here a 15-year-old minor girl has been rap*d by 29 people. Now the police have arrested 26 people in this case. At the same time, Maharashtra minister Nawab Malik said that the culprits will be punished by running the case in a fast track court.
मुंबई से सटे ठाणे जिले में शर्मसार करने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां पर 15 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ 29 लोगों ने बलात्कार किया है. अब पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर दोषियों को दंडित किया जाएगा.
#NawabMalik #ThaneRapeCase #oneindiahindi