सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का 23 सितंबर को बर्थडे है और इस खास मौके पर उन्हें वाइफ दिशा परमार (Disha Parmar) से बेहद खास तोहफा मिला है. दिशा परमार ने अपने प्यार को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया और कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. राहुल पत्नी दिशा परमार के साथ मालदीव पहुंचे हैं. राहुल की इस प्यारी सी फोटो पर फैन्स खूब सारा लुटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल को काफी सारी बर्थडे विश मिल रहीं हैं.
#DishaParmar #RahulVaidya #NNBollywood