आईपीएल के इस सीजन का 34वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरुवार 23 सितंबर को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में है. मुंबई इंडियंस पिछला मुकाबला सीएसके से हारी है, जबकि कोलकाता पिछला मुकाबला आरसीबी से जीती है. यह मुकाबला काफी दिलचस्प इसलिए हो गया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में रोहित नहीं खेले थे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था. टीम 156 रनों के लक्ष्य को भी चेज नहीं कर पाई थी. गुरुवार के मैच से रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे.