Gujarat के Mundra Port से 3000 किलो हेरोइन जब्ती के बाद अब Delhi और यूपी के Noida से 37 किलो हेरोइन और कोकिन बरामद होने की खबर सामने आई है. एजेंसी अब इस ड्रग्स का गुजरात कनेक्शन खंगाल रही है. इस मामले में अफगान और उज्बेकिस्तान के नागरिकों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. देखिए वीडियो
#Heroin #Delhi #Gujarat