जब सलमान खान ने अचानक झील में लगा दी थी छलांग...क्या था धर्मेंद्र का रिएक्शन? | Bollywood Gossip

Jansatta 2021-09-22

Views 7

आज की जनरेशन सलमान खान (Salman Khan) को ऑनस्क्रीन शर्ट उतारने वाला कॉन्फिडेंट सुपरस्टार मानती है। लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे स्टार रहे जिन्होंने ऑनस्क्रीन सबसे पहले शर्ट उतारने का रिस्क लिया था। असल में सलमान खान भी धर्मेंद्र से ही इंस्पायर रहते हैं। वह बचपन से धर्मेंद्र को फॉलो करते आ रहे हैं। सलमान तो धर्मेंद्र से फिट रहने के टिप्स तक लेते रहे हैं। सलमान किसी भी मौके पर धर्मेंद्र की तारीफ करने से नहीं चूकते। ऐसे ही एक बार धर्मेंद्र ने भी सलमान की खूबियां फैंस को बताना शुरू कर दिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS