Mini Heart Attack क्या है | Mini Heart Attack Symptoms | Mini Heart Attack का कारण | Boldsky

Boldsky 2021-09-22

Views 2

The first is a major heart attack, a condition that occurs when the artery that supplies blood to the heart muscle is blocked by up to 100%. This can cause severe symptoms in patients. At the same time, in the second category, there is no 100% blockage in the arteries, in which less than 70-80 percent of the arteries are affected (Mini Heart Attack). In this condition, patients do not show serious symptoms. In this, the arteries are supplying 20-30 percent of the blood required by the heart muscles. Due to which they do not feel much trouble. This condition is called mini heart attack. Silent heart is a category of mini heart attack. In this, the artery is affected from 70 to 80 percent.Doctors tell that there is normally chest pain in a heart attack. But some patients suffering from mini heart attack do not have a pen in their chest, due to which the patients do not understand that they have had a heart attack. Patients suffering from a mini heart attack start showing symptoms slightly different from the heart attack, due to which the patients get confused whether they have a heart attack or some other disease. like

पहला है मैजर हार्ट अटैक, यह स्थिति तब आती है जब धमनी जो हार्ट की मांसपेशियों को ब्लड का सप्लाई करती है, उसमें 100 फीसदी तक की रुकावट आ जाए। इसके कारण मरीजों में गंभीर लक्षण दिख सकते हैं। वहीं, दूसरी कटैगरी में धमनियों में 100 फीसदी रुकावट नहीं होती है, इसमें करीब 70-80 फीसदी से कम धमनियां प्रभावित (Mini Heart Attack) होती हैं। इस स्थिति में मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिखते हैं। इसमें हार्ट की मांसपेशियों को जितने ब्लड की आवश्यकता होती है, वह 20-30 फीसदी धमनियां सप्लाई कर रही होती हैं। जिससे उन्हें ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होती है। इस स्थिति को ही मिनी हार्ट अटैक कहते हैं। साइलेंट हार्ट, मिनी हार्ट अटैक की ही कटैगरी होती है। इसमें आर्टरी 70 से 80 फीसदी तक प्रभावित होता है। डॉक्टर बताते हैं कि हार्ट अटैक में नॉर्मली चेस्ट पेन होता है। लेकिन मिनी हार्ट अटैक से ग्रसित कुछ मरीजों के चेस्ट में पेन नहीं होता है, जिसकी वजह से मरीज समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। मिनी हार्ट अटैक से ग्रसित मरीजों में हार्ट अटैक से थोड़ा हटकर लक्षण दिखने लगते हैं, जिसकी वजह से मरीज कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें हार्ट अटैक है या फिर कोई अन्य बीमारी।

#MiniHeartAttackKyaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS