रोज सुबह उठकर हर किसी को दांतों की सफाई के लिए ब्रश करना याद रहता है। हम मुंह की दुर्गन्ध के लिए ब्रश तो करते हैं, लेकिन जीभ साफ करना भूल जाते हैं। जीभ पर जो भी हम खाते हैं उसकी परत जम जाती है। जिसे साफ ना करने से बीमारियों को मुंह लगा लेते हैं। आइए आपको बताते हैं जीभ साफ करना है क्यों जरूरी...
Waking up every morning, everyone remembers to brush their teeth. We brush our teeth for bad breath, but forget to clean our tongue. Whatever we eat gets deposited on the tongue. If you don't clean it, you can get diseases. Let us tell you why it is necessary to clean the tongue.
#ToungeCleaner