After New Zealand, the England Cricket Board also canceled the tour of Pakistan, thus Pakistan has suffered a double blow. countries have been accused of discriminating against Pakistan. Babar wrote on Twitter, 'Once again we are disappointed. We have always tried to accommodate the interests of the sport but other countries are not doing so.
न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद कर दिया, इस तरह पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है, इंग्लैंड बोर्ड के दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, बाबर ने इसके लिए अन्य देशों पर पाकिस्तान के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। बाबर ने ट्विटर पर लिखा, 'एक बार फिर हम निराश हैं। हमने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है लेकिन अन्य देश ऐसा नहीं कर रहे हैं।
#PAKvsENG #SeriesCancelled #BabarAzam