In Uttarakhand, Congress's campaign in-charge Harish Rawat made a big statement saying that he wants to see a Dalit on the post of Chief Minister of the state and his party will work to achieve this goal. During the party's Parivartan Yatra, Rawat made this statement while addressing a public meeting at Laksar in Haridwar district.
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस के प्रचार अभियान प्रभारी Harish Rawat ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो एक दलित को राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं और उनकी पार्टी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम करेगी. पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दौरान Haridwar district. के लकसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रावत ने ये बयान दिया है.
#UttrakhandElection #HarishRawat