वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में धमाकेदार एक्टिंग से दिल जीतने वाले प्रतीक गांधी की नई फिल्म ‘रावण लीला’ रिलीज होने से पहले विवादों में आ गई है. ट्रेलर देखने के बाद से वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों की भौहें तनने लगी थी. जिसके बाद मेकर्स को फिल्म का टायटल तक बदलना पड़ा था. लेकिन रविवार को सोशल मीडिया पर अचानक इस फिल्म को बैन करने की मांग तेज हो गई. ट्विटर पर #BanRavanLeela_Bhavai ट्रेंड कर रहा है. लोग जिस तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं,
#FilmRavanLeela #PrateekGandhi #BanRavanLeela_Bhavai