आलिया भट्ट (Aliya Bhatta) का नाम फिर से कंट्रोवर्सी में आ गया है। कारण है हिन्दू रिवाज़ कन्यादान को लेकर उनका एक ऐड। ऐड में दुल्हन बनी आलिया भट्ट सोचती हैं कि कन्यादान क्यों होता है, क्या मैं कोई चीज़ हूँ। इसकी जगह कन्यामान क्यों नहीं होता। कोरोना काल मे आम जनता के मसीहा बने सोनू सूद के अकॉउंट में गड़बड़ी मिलने पर इनकम टैक्स विभाग ने सोनू की 6 सम्पत्तियों पर छापा मारा था। इससे देश के तमाम बड़े बड़े नेता और आम जनता सोनू सूद के पक्ष में आ गयी थी। आख़िरकार अब सोनू ने भी इस मसले पर चुप्पी तोड़ ही ली।