19 सितंबर को गणेश भगवान की प्रतिमाओं (Ganesh Visarjan) का विसर्जन किया गया. जो लम्हा हर किसी के दिल को छू जानें वाला था.सभी बप्पा को बड़ी धूमधाम से विदा कर रहे थे. विदा करते हुए मन बस एक ही सवाल बप्पा अब कब आओगे . बॉलीवुड के मेगा स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)ने भी गणपति बप्पा को अगले साल जल्दी वापस बुलाने की कामना के साथ विदा किया . विदाई के साथ की किंग खान ने अपने सोशल मीडिया पर भगवान गणेश की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है
#GaneshVisarjan #ShahrukhKhanPost #VighnahartaGanesh