शहनाज गिल के भाई शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को इस अंदाज में किया ट्रिब्यूट

NewsNation 2021-09-19

Views 1

एक्‍टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने कम समय में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है . आज हर किसी की आंखे उनकी याद में नम हो जाती हैं . आज सभी उन्हें अलग - अलग अंदाज में उनकी यादों के हमेशा के लिए सिमेट कर रखे रहना चाहते है. सिड की खास दोस्त सबसे करीब रही शहनाज गिल (Shehbaaz Kaur Gill)के भाई शहबाज गिल ने भी कुछ ऐसा किया जिससे देखने के बाद सभी हैरान रह गए .उन्होंने श्रद्धांजली देने का खास तरीका निकाला . जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल अपने हाथ में उन्‍होंने सिड के फेस का टैटू बनवा लिया है.
#ShehbaazKaurGill #tattoosstory #ShehnazGill #SidharthShukla

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS