Mohammad Hafeez and Mitchell McClenaghan twitter fight over the cancelled tour | वनइंडिया हिंदी

Views 32



Mohammad Hafeez took a dig at New Zealand cricket team after the Black Caps opted to pull out of Pakistan tour.The Black Caps abandoned their tour of Pakistan over security alert.New Zealand cricket team has arrived in Dubai from Islamabad on Sunday.At a time when the visitors are yet to address the nature of the threat in Pakistan, all-rounder Hafeez took a sly dig at the New Zealanders for abandoning the entire tour over security fears.



न्यूजीलैंड लगभग 19 साल के बाद पाकिस्तान का दौरे पर पहुंची थी, सबको लग रहा था सालों बाद पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट गुलजार होगी, न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची थी, सीरीज 17 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन मैच शुरु होने से चंद घंटे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने खेलने से इंकार कर दिया, न्यूजीलैंड टीम ने उन्हे धमकी मिली है और वो आगे नहीं खेलेंगे और दौरा रद्द करते हुए अपने स्वदेश लौट जाएंगे, अब एक बार फिर दुनियाभर में पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं, इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, इस बीच पाकिस्तान के ही अनुभवी खिलाड़ी मुहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया। हालांकि, इस पाकिस्तानी दिग्गज को कीवी क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनघन से करार जवाब भी मिला।

#PAKvsNZ #SeriesCancelled #MohammadHafeez

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS