टी.वी. इंडस्ट्री का सबसे फेमस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) का आने वाला यह एपिसोड बेहद स्पेशल होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) आने वालें है.जो रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) के होस्ट भी है . उनके साथ kkk 11’ के कुछ कंटेस्टेंट्स भी दिखाई देगे.इस एपिसोड को देखने के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड है.
#DanceDeewane3 #KhatronKeKhiladi11 #NNBollywood #RohitShetty