President ramnath Kovind शनिवार को shimla के ridge मैदान पर चहल कदमी कर रहे आम लोगों के बीच पहुंच गए। अचानक राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान tourist भी काफी संख्या में यहां घूम रहे थे। President को देखते ही लोगों ने मोबाइल से उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दीं।