क्रिकेट का रोमांच कल से शुरू होने जा रहा है. अब दो महीने तक क्रिकेट के चौकों-छक्कों और करामाती क्लीन बोल्ड की धूम मची रहेगी. दरअसल, आईपीएल (IPl 2021) का दूसरा सेशन रविवार के शुरू होने जा रहा है. पहला मैच रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) के बीच होने जा रहा है. इसके बाद लगभग रोज मैच है. आईपीएल का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को होगा लेकिन क्रिकेट के रोमांच यही नहीं रुकेगा. इसके दो दिन बाद ही यानी 17 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप की भी शुरुआत हो जाएगी. 14 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है.
#IPL2021 #CricketLatestNews, TwoMonthsCricket #IPLNews #IPLUpdates #T-20WorldCupNews