Anant Chaturdashi is one of the most important days in the Hindu calendar. It is associated with Lord Vishnu and Lord Ganesha. It is observed 10 days after Ganesh Chaturthi and marks the end of Ganeshotsav in Maharashtra.
सनातन हिन्दू धर्म पूजा पाठ,व्रत,त्योहार का बड़ा विशेष महत्व होता है।ऐसा ही एक पवित्र त्योहार है Anant Chaturdashi । अनंत यानी जिसके न आदि का पता है और न ही अंत का। हिंदी पंचांग के भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस साल अनंत चतुर्दशी का पर्व 19 सितंबर, दिन रविवार को पड़ा है।
#AnantChaturdashi2021 #19September #GaneshVisarjan2021