भूपेश बघेल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले हमसे सवाल ना पूछें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया नेहरू-गांधी परिवार के बारे मेंजानती है, जिसने देश के लिए कुर्बानी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उन लोगों से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए जो गोडसे और सावरकर में यकीन रखते हैं।