आईपीएल (IPL) शुरू होने जा रहा है और उससे पहले ही विराट कोहली (virat kohli) ने टी-20 (T-20) की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 world cup) तक कप्तान बने रहेंगे. विराट के बाद कप्तान कौन होगा, इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है. यानी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा का नाम बतौर कप्तान लगभग तय माना जा रहा है. अब अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कप्तानी को लेकर चर्चा हो रही है तो दोनों के संबंधों को लेकर भी चर्चा होना लाजमी है. आजकल सोशल मीडिया पर इस बात पर भी चर्चा चल रही है कि दोनों के एक दूसरे की पत्नियों से कैसे संबंध रहे हैं.