टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर जानलेवा हमला हुआ है। ये हमला तब हुआ जब अमित भंडारी अंडर 23 टीम के ट्रायल प्रक्रिया में शामिल थे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनपर अचानक हमला कर दिया। अमित भंडारी को इस हमले में सिर और कान में चोटें आई है। भंडारी को सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल में बरती कराया गया है।दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने इस पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रजत शर्मा ने कहा है की उनकी बात दिल्ली पुलिस के अमुलता पटनायक से हुई और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा
India News Sports, precious gift for the sports loving people from ITV Network (India News). Sports coverage in a different way & Basic knowledge of sports