जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पति रितेश देशमुख के साथ क्वालिटी टाइम गुजार रही हैं. जेनेलिया डिसूजा इन वीडियो में पानी की तेज धारा के बीच हैं और माहौल का लुत्फ ले रही हैं.
#GeneliaDsouzaViralVideo