Pankaj Tripathi and Mridula Love Marriage: बॉलीवुड (Bollywood) के मंझे अभिनेताओं (Actors) में शुमार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), पर्दे पर जितने खुश मिजाज़ दिखते हैं, असल ज़िंदगी में भी बिल्कुल वैसे ही हैं। मृदुला त्रिपाठी (Mridula Tripathi) के साथ पंकज ने लव मैरिज (Love Marriage) किया है। मजे की बात ये है कि प्रेम विवाह का फैसला उन्होंने दसवीं कक्षा में ही कर लिया था। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में पेश है पंकज की ज़िंदगी के कुछ खास पलों की दास्तां.