नई दिल्ली, 15 सितंबर। देश की राजधानी का मौसम इस बार सभी के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है। गर्मी के दौरान गर्मी ना पड़ना और फिर बाद में उमस भरी गर्मी से लोगों को तंग करना, तय समय पर मानसून का ना पहुंचना और फिर पहुंचने के बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश करना वैज्ञानिकों को भी हैरान कर गया है तो वहीं मौसम विभाग का ताजा अपडेट कहता है कि दिल्ली में आज से लेकर अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं और इस दौरान काफी तेज हवाएं भी चल सकती हैं।