'रहस्यमयी बुखार' से सैकड़ों बच्चों ने तोडा दम, मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन,अस्पताल कितने तैयार ?

Jansatta 2021-09-14

Views 2K

रहस्यमयी बुखार (mysterious fever) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है... यूपी के फिरोजाबाद से शुरू हुआ बुखार का ये कहर बिहा, मध्य प्रदेश और गुजरात तक पहुंच गया है... देश के कई जिलों में कोरोना के सेकंड वेव (Corona second wave) की तरह अस्पताल एक बार फिर फुल हो गए हैं....इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) की आहट भी सुनाई दे रही है.. और बच्चों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं... ऐसे में एक तरफ वायरल बुखार और दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर....बच्चों पर दोहरी आफत का अंदेशा है... और सरकारों की तैयारी अभी भी फीकी ही दिखाई दे रही है....देखिए स्पेशल रिपोर्ट

#FirozabadBukhar #MysteriousFever

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS