#GujaratCMBhupendraPatel #NitinPatelDeputyCM #DeputyCMNitinPatel #NitinPatelEmotions
Gujarat में अटकलों का दौर खत्म हो चुका है अब यहां Bhupendra Patel ने नए CM पद की शपथ ले ली है। माना जा रहा था कि इस बार Deputy CM Nitin Patel को प्रदेश की कमान मिल सकती है लेकिन इस बार भी उनको निराशा हाथ लगी। इस बारे में Nitin Patel ने कहा कि मैं लोगों के दिलों में रहता हूं, मुझे कोई बाहर नहीं कर सकता।