नीम है गुणों की खान, इतनी बीमारियों में करता है फायदा

NewsNation 2021-09-13

Views 56

अगर हम आपसे नीम की पत्तियां खाने को कहें तो आप मुंह बना लेंगे. ये होती ही इतनी कड़वी हैं मगर जब हम आपको इसके फायदे बताएंगे तो आप चौंक जाएंगे. सबसे बड़ी बात जो फायदे हम बताने जा रहे हैं, वो आयुर्वेद और नैचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों ने बताई हैं. नीम की पत्तियां सुबह-सुबह खाली पेट खाने से सबसे बड़ा फायदा है कि कैंसर से बचाव होता है. आजकल कैंसर के केस बढ़ते जा रहे हैं. इससे बचने के लिए लोग महंगी-महंगी दवाईयां खाते हैं. नीम की पत्तियां शरीर से फ्री रैडिकल्स यानी मुक्त कणों को नष्ट करने में मदद करती हैं. इसका मतलब नीम की पत्तियां खून साफ करने में मदद करती हैं. यही नहीं अब तो ये बात आधुनिक वैज्ञानिक भी मान चुके हैं कि नीम की पत्तियों में पॉलिसैकेराइड्स और लिमोनॉयड्स ट्यूमर, कैंसर को कम करते हैं. स्किन कैंसर से बचाव में भी नीम की पत्तियां बेहद कारगर हैं.
 
#Neem #Mine #Qualities #Benefits #Diseases
 
 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS