Devotees commemorate the birth anniversary of Radha Rani, the consort of Shri Krishna on the Ashtami Tithi (eighth day), Shukla Paksha (bright phase of the Lunar cycle) in the Hindu holy month of Bhadrapada (Bhadon). This year, Radha Ashtami, which is also known as Radha Jayanti, will be celebrated today. Some devotees hail Radha as the consciousness of Shri Krishna, while some believe that she is an incarnation of Goddess Lakshmi (Shri Vishnu's consort).
भगवान श्रीकृष्ण के वाम भाग से राधिका जी का प्राकट्य हुआ। वह परम शांत, परम कमनीय और सुशील थीं। श्रीकृष्ण के अर्द्धांग से प्रकट होने के कारण वे श्रीकृष्णस्वरूपा ही हैं। राधा-कृष्ण का निश्छल प्रेम इस दुनिया से परे है। एक बार भगवान कृष्ण ने स्वयं शंकरजी से कहा- ‘हे रुद्र! यदि मुझे वश में करना चाहते हो तो मेरी प्रियतमा श्रीराधा का आश्रय ग्रहण करो।’ इसी तरह श्रीराधा को प्रसन्न करने के लिए श्रीकृष्ण की आराधना करनी चाहिए। अर्थात सभी वैष्णवों को इस युगलस्वरूप की आराधना करनी चाहिए।
#Radhaashtami2021 #Prasad #Radharanibhog