अजवाइन (ajwain) का पानी पीने से बॉडी की चर्बी (body fat) कम करने में मदद मिलती है. जिससे वजन कम (weight loss) होता है. साथ ही अजवाइन को खाया भी जा सकता है. ये हेल्दी तरीके से वजन कम करने का एक परफेक्ट तरीका है. जिससे डाइजेशन सिस्टम (digestion system) भी ठीक से काम करता है. क्योंकि जब खाना डाइजेस्ट हो जाता है, तो वजन बढ़ने की संभावना कम हो जाती है. ऐसे में अजवाइन का पानी वजन घटाने में मदद करता है.
#AjwainBenefits #HealthBenefits #AjwainWater #NewsNationTV