New Zealand's cricket team reached Pakistan after 18 years to play a series of 3 ODIs and 5 T20 International matches, before that New Zealand team 2003- Came here to play a series of five ODIs in 04, due to the continuous increase in terrorist activities in Pakistan, all the countries had refused to play there, this time former Sri Lankan batsman Thilan as batting coach with Kiwi team Samaraweera has also come to Pakistan, this is the same Thilan Samaraweera who narrowly survived the terrorist attack in Pakistan.
पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने अब धीरे- धीरे ही सही लेकिन तमाम देश पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम 18 साल बाद 3 एकदिवसीय और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंच गई, इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम 2003-04 में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने यहां आई थी, पाकिस्तान में आतंकी गतिवीधियों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से तमाम देशों ने वहां जाकर खेलने से मना कर दिया था, इस बार कीवी टीम के साथ बैटिंग कोच के रूप में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज थिलन समरवीरा भी पाकिस्तान आए हैं, ये वहीं थिलन समरवीरा है जो पाकिस्तान में हुए आंतकी हमले में बाल-बाल बचे थे।
#ThilanSamaraweera #NZBattingCoach #PakvsNZ