फेमस टीवी सीरियल 'कसम से' से छोटे पर्दे पर एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वालीं प्राची देसाई (Prachi Desai) को उनके बर्थडे के खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहे हैं. 12 सितंबर 1989 को सूरत गुजरात में जन्मीं प्राची देसाई (Prachi Desai) ने 'रॉक ऑन,'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई', 'बोल बच्चन', 'आई मी और मैं' और 'अजहर' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है. बॉलीवुड में एंट्री से पहले प्राची देसाई (Prachi Desai) ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.