11 सितंबर के हमलों के बाद याद रह जाने वाली निशानियों में कुछ तस्वीरें ग्वांतानामो बे की कुख्यात जेल की भी हैं. हमले की 20वीं बरसी से ठीक पहले यहां बंद कैदियों की अदालत में सुनवाई फिर एक बार चालू हुई है. यहां हमले के 20 साल बाद भी आतंक के खिलाफ जंग जारी है.#OIDW