#GaneshChaturthi2021 #GaneshChaturthi #SandArt #SudarshanPatnaik #GaneshIdol
Odisha के Puri में दो मूर्तिकारों ने Ganesh Chaturthi के मौके पर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए Lord Ganesh की खूबसूरत प्रतिमा बना डाली। Renowned Sand Artist Sudarshan Patnaik ने अपने खास अंदाज में सभी को Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दीं। Patnaik ने Odisha में Puri Beach पर लगभग 7000 Seashells से Lord Ganesha की एक Sand Art बनाई है। वहीं Puri के एक और कलाकार शास्वत साहू ने Matchsticks से Lord Ganesha की प्रतिमा बना डाली जिसमें उन्होंने 5,621 तीलियों का प्रयोग किया।