इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अब लग्जरी क्रूज लाइनर की शुरुआत करेगा.... कंपनी 18 सितंबर से भारत का पहला स्वदेशी क्रूज लाइनर (cruise liner) शुरुआत करने की तैयारी में है...इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnav) अपने दफ्तर में एक वॉर रूम (war room) बना रहे हैं जो आधुनिक तकनीक से लैस होगा और किसी भी बड़ी घटना पर यहां से नजर रखी जा सकेगी...उधर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने रेलवे (Indian railway) से कहा है, हर यात्री का समय कीमती है, ट्रेन लेट होने पर रेलवे को यात्री को मुआवजा (compensation) भी देना पड़ सकता है