Cricket Australia may cancel Afghanistan Test, Aussie player back decision | वनइंडिया हिंदी

Views 9



Cricket Australia announcement that the planned men's Test against Afghanistan in November this year would not go ahead if the country does not support women's cricket following the Taliban takeover, Australian Cricketers Association on Thursday said it fully stands behind the move as the human rights issue in Afghanistan transcends the game of cricket.




अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज है, तालिबान ने अफगानिस्तान में बंदुक के बल सत्ता हासिल कर ली है, तालिबान के अत्याचारों की वीडियो और तस्वीरें दुनियाभर में देखी गई, तालिबान की पहचान धर्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने और मानवाधिकार को कुचलने वालों के रूप में देखा जा रहा है, अफगानिस्तान के कई क्रिकेटरों ने अफगानिस्तान के हालत पर गंभीर चिंता जताई है। तालिबान राज में महिलाओं की हालत तो और भी ज्यादा खराब है, महिलाओं के लिए पारंपरिक कपड़े और नकाब पहनना का फरमान जारी करने के बाद तालिबान ने अब उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब इसको लेकर विरोध का दौर जारी हो गया है, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच रद्द होने की बहुत संभावना हो गई है।

#AUSvsAFG #TestSeries #Taliban

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS