#NipahVirus #NipahVirusSymptoms #NipahVirusCases #NipahVirusKerala
Coronavirus Pandemic की दूसरी लहर झेल रहे Kerala में अब Nipah Virus से लोगों में भय बना हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे केरल में रविवार को उस समय एक और झटका लगा जब कोझिकोड में 12 वर्षीय एक लड़के की मौत Nipah Virus से संक्रमित पाए जाने के बाद हो गई। राज्य में दो और लोगों में Nipah Virus से संक्रमण के लक्षण मिले हैं।