क्या है Haqqani Network जो अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए तालिबान से टकरा रहा है?

Jansatta 2021-09-06

Views 1.3K

तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा तो कर लिया लेकिन अब आपसी संकट में फंस गया है...एक बार फिर सरकार गठन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है....और इस सरकार गठन में कांटा बना हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network)....मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) का तालिबान गुट और हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) के गुट के बीच सत्ता को लेकर टकराव हो रहा है. इसी बीच तालिबान ने दावा किया है की उसने पंजशीर (Panjshir) पर कब्जा कर लिया है.

Share This Video


Download

  
Report form