2 सितंबर को टीवी ऐक्टर #सिद्धार्थशुक्ला की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. उनके चाहनेवालों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. #सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था. इस दौरान, एक सीसीटीवी फ़ुटेज सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया कि ये #सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम क्षणों का वीडियो है.
On September 2, TV actor #SiddharthShukla died of a heart attack.#Siddharth fans expressed their condolences on social media. #Siddharth postmortem was done at #Cooper Hospital in Mumbai. Meanwhile, a CCTV footage is being widely shared on social media. It was claimed with the video that it is a video of the last moments of Siddharth Shukla.
#Siddharthshukla #Jaihindtimes