England's wicket-keeper batsman Jos Buttler has a happy atmosphere at this time as Butler has become a father for the second time. A daughter has been born to Butler's house, whom they have named Maggie. This is the second child of Jos Butler and his wife Louise Weber. He shared this news on social media.Butler took a break in the middle of the ongoing Test series between India vs England and he also refused to play in the second leg of IPL 14 as he wants to spend this time with his family.
इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर के घर इस वक़्त ख़ुशी का माहौल है क्युकी बटलर दूसरी बार पिता बन गए है। बटलर के घर बेटी ने जन्म लिया है जिसका नाम उन्होंने मैगी रखा है। जोस बटलर और उनकी पत्नी लुईस वेबर का ये दूसरा बच्चा है। इस बात की खबर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। बटलर ने मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के बीच में ही ब्रेक लिया था और उन्होंने आईपीएल 14 के भी दूसरे चरण में खेलने से भी इंकार कर दिया थे क्युकी वो ये समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते है।
#IndvsEng2021 #JosButtler #BabyGirl