भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. रोहित शर्मा आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के बाहर टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ने का तिलस्म भी तोड़ दिया. रोहित के नाम अबतक विदेशी जमीन पर टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि नहीं थी. लेकिन उन्होंने समय रहते इसमें सुधार किया. वह इस सीरीज में भी मौके को गंवा रहे थे लेकिन उन्होंने आखिरकार मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर इस काम को पूरा किया. रोहित शर्मा के शतक की खास बात ये है कि रोहित शर्मा ने जब भी शत लगाया है टीम इंडिया ने टेस्ट में जीत हासिल की है. देखना होगा कि क्या ये सिलसिला इस मैच में भी जारी रहता है.