On the second day of the fourth Test between India vs England, once the same person appeared in the field, who had also appeared in the Headingley Test, Jarvo. YouTuber Daniel Jarvis aka Jarvoo had infiltrated the Oval ground before lunch on the second day of the fourth cricket test. During this, Jarvo collided with England batsman Jonny Bairstow. Let us tell you that Jarvis, known as 'Jarvo 69', has entered the field for the third time in three matches.Yorkshire County had decided to impose a life ban on him but the ECB has not taken any strong action.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मैदान में एक बार वही शख्स दिखाई दिया जो हेडिंग्ले टेस्ट में भी दिखा था जार्वो। यूट्यूबर डेनियल जार्विस उर्फ़ जार्वो चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले ओवल मैदान में घुसपैठ की थी। जार्वो इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से टकरा गए थे। बता दें ‘जार्वो 69’ के नाम से मशहूर जार्विस तीन मैचों में तीसरी बार मैदान में घुस चुके हैं। यॉर्कशर काउंटी ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था लेकिन ईसीबी ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है।
#IndvsEng2021 #Jarvo69 #Jarvo69funnyman