Leptospirosis Infection का बढ़ा खतरा , जानें इसके Symptoms और बचाव के उपाय । Boldsky

Boldsky 2021-09-03

Views 1

कोव‍िड के अलावा मानसून सीजन आने से कई तरह की बीमार‍ियों का प्रकोप बढ़ जाता है, डेंगू, मलेर‍िया, वायरल फीवर के बाद अब लेप्टोस्पायरोसिस के केस बढ़ने लगे हैं। लेप्टोस्पायरोसिस एक बैक्‍टीर‍ियल इंफेक्शन है पर इसके मामले तेजी से बढ़ रहे है। यूपी के मथुरा शहर में डेंगू के कहर के बाद अब लेप्टोस्पायरोसिस के केस सामने आ रहे हैं। ये इंफेक्‍शन बार‍िश के पानी या जानवरों के यूर‍िन से इंसानों में फैलता है। डॉक्‍टरों के मुताबिक मानसून के मौसम में हमें इस बात का खास खयाल रखना है क‍ि कहीं भी बार‍िश का पानी इकट्ठा न हो, अगर आपके घर के बगीचे, आंगन या कहीं भी कोई बर्तन या गड्डा मौजूद है तो उसे भरने न दें। मथुरा के स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने बीमारी से पीड़‍ित लोगों का इलाज शुरू कर द‍िया है। इस लेख में आगे हम लेप्‍टोस्‍पायरोस‍िस के लक्षण, इलाज और बचाव के तरीकों पर बात करेंगे

#Leptopirosis

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS