चंडीगढ़, सितम्बर 3, 2021। केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ तीन कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आंदोलन का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इसी कड़ी में विरोध प्रदर्शन के तहत 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस बाबत वन इंडिया हिन्दी से किसा नेता निर्मल सिंह ने बात की उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत की किस तरह से तैयारी की जा रही है साथ ही उन्होंने दूसरे मुद्दे पर भी बेबाकी से जवाब दिया।