Famous TV actor Siddharth Shukla passed away at the age of 40 due to heart attack. Fans are very sad after the death of Siddharth Shukla. The actor died on Thursday morning. After receiving this news, people on social media are mourning in their own way. By the way, everyone is shocked by the sudden demise of actor Siddharth Shukla. From the TV industry to the Bollywood industry, everyone is not able to get out of the grief of Siddharth Shukla leaving like this.
टीवी के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु के पश्चात फैंस बेहद दुखी हैं। गुरुवार की सुबह अभिनेता की मृत्यु हो गई। यह खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने तरीके से शोक व्यक्त कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो अचानक अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई चौंक गया है। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह चले जाने के गम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
#Sidharthshuklafuneral #Shehnaazgill