नई दिल्ली, 02 सितंबर: कोरोना वायरस ने जब से पूरी दुनिया में अपनी दहशत फैलाई है, तब से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। हालांकि स्थिति में सुधार होने के बाद फिर से लोगों का जीवन पटरी पर लौट रहा है, लेकिन अभी भी वर्क फ्रॉम होम और वीडियो मीटिंग का सिलसिला जारी है। इसी बीच हाल ही में न्यूजीलैंड की कैबिनेट मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उनके जूम कॉल मीटिंग के दौरान उनका बेटा अजीबोगरीब हरकत करता हुआ दिखाई दिया।