No one can believe that Siddharth Shukla is no longer among us. In such a situation, all the celebs are expressing the grief of Siddharth’s death on social media. Bollywood actor Siddharth Shukla has died of a heart attack at the age of 40. Siddharth Shukla was a big fan of sports, constantly wrote about sports on social media, he wrote a heart touching post on Dhoni's retirement.
टीवी की दुनिया में तेजी से उभरने वाला सितारा Big Boss Winner और एक्टर Sidharth Shukhla अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. Mumbai के कूपर अस्पताल में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. जिसके बाद से ही उनके फैंस और इंडस्ट्री शोक में है. सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 वर्ष थी. जानकारी के मुताबिक अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वो उठ ही नहीं पाए. सिद्धार्थ की मौत के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है, सिद्धार्थ शुक्ला खेलों के बहुत बड़े शौकिन थे लगातार सोशल मीडिया पर खेलों को लेकर लिखते थे, धोनी के रिटायरमेंट पर उन्होने दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा था।
#SidhrathShukla #SidharthShuklaDeath