Aja Ekadashi 2021: This time Aja Ekadashi will be celebrated on Friday, 3 September. There is a lot of belief in the fasting of Ekadashi in Hinduism. People keep Nirjala or fruit fast on Ekadashi with great reverence. Lord Vishnu is worshiped during Ekadashi fast. It is believed that fasting on Ekadashi destroys all sins and fulfills desires. But it is necessary to strictly follow the rules of fasting on Ekadashi. Know Aja Ekadashi Ke Din Kya Kare Kya Na Kare.
अजा एकादशी इस बार 3 सितंबर शुक्रवार को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत की काफी मान्यता है. लोग काफी श्रद्धा पूर्वक एकादशी का निर्जला या फलाहार व्रत रखते हैं. एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि एकादशी के व्रत से सभी पापों का नाश होता है और मनोरथ पूर्ण होते हैं. लेकिन एकादशी के व्रत के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है. वीडियो में जानें अजा एकादशी के दिन क्या करें क्या ना करें ?
#AjaEkadashi2021