Taliban और Northern Alliance दोनों संग डबल गेम खेल रही थी Pakistan की ISI | Afghanistan Crisis

Jansatta 2021-09-02

Views 2K

Ex Taliban Commander Abdul Salam Zaeef book on Taliban and ISI: दुनिया की नजर में अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर कब्जा जमाने वाला तालिबान ( Taliban) और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) भले ही एक ही सिक्के के दो पहलू लगते हों, मगर असलियत में ऐसा नहीं है। एक समय में तालिबान के टॉप कमांडर (Taliban Commander) रहे अब्दुल सलाम जईफ (Abdul Salam Zaeef) ने अपनी अपनी आत्मकथा 'माय लाइफ विद तालिबान' (My Life With Taliban) में ऐसा ही दावा किया है। जईफ के मुताबिक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre- WTO) पर हमले से पहले और उसके बाद अमेरिकी फौजों (US Army) के अफगानिस्तान की धरती कदम रखने तक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) अपना डबल गेम खेल रही थी। एक तरफ जहां तालिबान के पीठ पर आईएसआई का हाथ था, तो वहीं उसके विरोधी नॉर्दन अलायंस (Northern Alliance) के साथ भी वही आईएसआई, अमेरिका (USA) और ईरान (Iran) जैसे देशों की डील करवा रही थी...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Share This Video


Download

  
Report form