नई दिल्ली, 02 सितंबर। देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार से ही बरसात का दौर जारी है। दिल्ली में आज सुबह भी बादल बरसे हैं तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि बारिश का दौर दिल्ली में कल तक जारी रह सकता है। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है,इस कारण लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानियां झेलनी पड़ रही है, तो वहीं कई लोगों के घर में भी पानी घुस गया है। आज भी यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।